फर्क इंडिया
लखनऊ. राहुल गांधी कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के नीलगिरी के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ऊटी की एक चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया था। इसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया और मॉडीज चॉकलेट की कहानी बताई।

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती है! मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है। नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है।
राहुल गांधी ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें वो फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं और इस फैक्ट्री के लोगों से पूछ रहे हैं इस पर जीएसटी कितना लगता है। इस पर जवाब मिलता है 18 प्रतिशत. राहुल गांधी कहते हैं कि देशभर की यही समस्या है। मेरे हिसाब से जीएसटी मतलब एक टैक्स होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एक छोटी बच्ची से ऑटोग्राफ भी लिया।
अपनी सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया था। इस दौरान वो तमिलनाडु के ऊटी भी गए. ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव में टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यहां लोगों ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया था। राहुल गांधी ने आदिवासियों के साथ डांस भी किया. इसी दौरान उन्होंने इस चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा भी किया था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal