Monday , November 18 2024

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका -संतकबीर नगर

संतकबीर नगर।। देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। इसी कड़ी में आज अपनी विधानसभा के लोहरैया मण्डल के घोराग शक्ति केंद्र के बूथ संख्या – 355,356 घोराग में’मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत पवित्र मिट्टी, कलश में एकत्रित कर उन्हें नमन किया।

प्रधानमंत्री  Narendra Modi  के आह्वान पर आरंभ यह अभियान हमारे अमर बलिदानियों को सादर श्रद्धांजलि है।

मेरी_माटी_मेरा_देश साथ में भारतीय जनता पार्टी लौरैया मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप राय पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, वरिष्ठ नेता श्री दुर्गा राय जी राजन राय जी संतोष पाल जी राजू राणा, अजय सोनकर संजय सिंह राठौड़ सर्वेंद्र पाठक मनोज चौहान जी रामबचन उपाध्याय दिलीप गुप्ता अमरनाथ यादव सर्वेश पांडे जन्मेजय मिश्रा राम आशीष मौर्य शिव  मद्धेशिया अन्य लोग उपस्थित रहे