नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन में करंट टिकट के यात्रियों को लेकर रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. अब उन्हें खाने-पीने का नॉनवेज सामान नहीं परोसा जाएगा। आपको बता दें कि रेल यात्रियों की लगातार शिकायत मिलने के बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
रेलवे बोर्ड ने खाने की शिकायत पर लिया यह फैसला
दरअसल सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के यात्रियों की तरफ से खान-पान को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, इसमें नॉनवेज चीज को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही थी. वहीं बताया जा रहा है कि एक धाम से दूसरे धाम को जोड़ने वाली ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत में श्रद्धालु सबसे अधिक सफर कर रहे है और नौकरी करने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है, ऐसे में खाने की शिकायत को लेकर रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
रेलवे बोर्ड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह ने पत्र भेजा
रेलवे बोर्ड की समीक्षा के बाद इसी वजह से खानापान के कई नियमों में बदलाव कर दिया गया. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला लेने के बाद इस ट्रेन में नॉनवेज अब करेंट यात्रियों को नहीं मिलेगा। वहीं रेलवे बोर्ड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह ने इसके लिए सभी जोनल रेलवे और आईईआरसीटीसी के सीएमडी को पत्र भेजा गया है।
ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले तक होता है करंट टिकट
आपको बता दें कि ट्रेन में खानपान की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिया गया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से बदलाव का आदेश जारी कर दिया गया है, इसमें कहा गया है कि ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले तक करंट टिकट होता है. इस स्थिति में सेवा प्रदाता के पास उनके लिए भोजन तैयार करने का समय बहुत कम मिलता है. यही वजह है कि ऐसे यात्रियों को लिए अब सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने की व्यवस्था की गई है।