Saturday , April 12 2025

‘जोधपुर जब दंगों की आग में जल रहा था, तब सीएम गहलोत क्या कर रहे थे’ पीएम मोदी का बड़ा वार

राजस्थान विधानसभा चुनाव: राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पीएम मोदी ने इसी सिलसिले में गुरुवार दोपहर जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने यहां पांच हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है। पीएम मोदी ने इसी सिलसिले में गुरुवार को जोधपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। जनसभा शुरू करने से पहले मोदी ने राजस्थान की जनता को करीब पांच हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज जोधपुर और मारवाड़ के लोगों को कईं उपहार एक साथ मिले हैं। एक उपहार की तैयारी तो मैं पहले ही दिल्ली से करके आया हूं। कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा। हम राजस्थान के कोने-कोने में विकास को पहुंचा कर रहेंगे। इसलिए राजस्थान कह रहा है- भाजपा आएगी, राजस्थान में खुशहाली लाएगी।’ चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे हर पेपर लीक माफिया के खिलाफ भाजपा सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।