काठमांडू: नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इससे पहले मंगलवार को दो बार नेपाल में भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं
एजेंसी के मुताबिक, 7 अक्टूबर को दोपहर 11:30:03 IST पर 10 किमी की गहराई पर भूकंप आया। फिलहाल, इस झटके से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
एक ही दिन दो बार कांपी धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मंगलवार को नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान उत्तर भारत के बड़े हिस्से में भी धरती कांपी थी। आधे घंटे से भी कम समय के अंदर दो झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप दोपहर 2:25:52 IST पर आया, उसके बाद दूसरा भूकंप 2:51:04 IST पर आया था।