DM के आगमन पर BJP विधायक सरोज सोनकर ने लगवाई होर्डिंग्स, लोगों में बना चर्चा का विषय
बहराइच: मीहींपुरवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को डीएम मोनिका रानी का निरीक्षण कार्यक्रम था. जिनके आगमन में क्षेत्रीय भाजपा विधायक सरोज सोनकर के द्वारा हर जगह होर्डिंग्स लगवाई थी. जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहा के स्थानीय लोगों का कहना है कि अफसरों के द्वारा नेताओं की पोस्टर और होर्डिंग्स लगवाए जाते है. लेकिन यहां पहली बार ऐसा देखने के लिए मिल रहा है कि BJP विधायक ने DM के स्वागत में होर्डिंग्स लगवाई है.
बता दें कि DM के आगमन होने से पहले ही कस्बे में सफाई अभियान शुरू कर दी गई रातों रात कस्बों की सफाई कर दी गई.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal