क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। 22 गज की पिच पर नियमों के अनुसार आपको फेयर गेम खेलना होता है। हालांकि, इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले अंपायर ने ही गुरुवार को रूल्स की धज्जियां उड़ा दी। आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में विराट कोहली के शतक की खातिर अंपायर ने जिस तरह से आंखों पर पट्टी बांध ली उसकी थू-थू रह तरफ हो रही है। खिलाड़ियों की निजी उपलब्धियों के लिए कम से कम अंपायर का यह बर्ताव बिल्कुल ठीक नहीं है।
इस तरह की अंपायरिंग कितनी सही? आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर ने अपने एक फैसले से जेंटलमैन गेम को शर्मसार कर दिया। दरअसल, विराट कोहली 97 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और उनको अपने शतक के लिए 3 रन की दरकार थी। हालांकि, भारतीय टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी थी और जीत के लिए सिर्फ 2 रन बचे हुए थे।
नसुम ने 42वें ओवर की पहली गेंद लेग साइड पर फेंकी, जो स्टंप से बाहर जाती हुई नजर आई। हालांकि, इसके बावजूद अंपायर ने गेंद को वाइड करार नहीं दिया, जबकि रिप्ले में साफतौर पर दिख रहा था कि बॉल ना तो विराट के बल्ले और ना ही पैड से टच हुई है। अंपायर के इस फैसले की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। ध्यान रखिए कि वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जा रहा है, ऐसे में अंपायर के साथ-साथ बीसीसीआई पर भी कीचड़ उछाला जा रहा है। शतक तक पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी अपना पूरा दम लगाता है, लेकिन इस खेल को देखने वाला करोड़ों फैन्स यही उम्मीद करते हैं कि जीत चाहे जिस भी टीम की हो, पर क्रिकेट का खेल बेदाग रहना चाहिए।
वाइड को लेकर क्या कहते हैं आईसीसी के नियम दरअसल, वनडे क्रिकेट में आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर गेंद बल्लेबाज के लेग स्टंप से बाहर जा रही है, तो उसको तुरंत वाइड करार दिया जाना चाहिए। नसुम की जिस बॉल को विराट ने छोड़ा था वो भी लेग साइड से बाहर थी। अंपायर द्वारा वाइड नहीं दिए जाने से विराट खुद हैरान थे। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स अंपायर के इस फैसले पर ठहाके लगाकर हंस रहे थे। यह सब बताने के लिए काफी है कि हर कोई जानता था कि उस गेंद को वाइड दिया जाना चाहिए था।
खेल चाहे कोई भी हो, पर नियमों को ताक पर रखकर किसी खिलाड़ी या फिर किसी टीम के पक्ष में फैसला देना इस गेम को शर्मसार करने जैसा है। उम्मीद करते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले जैसी अंपायरिंग वर्ल्ड कप में आगे देखने को ना मिले और अंपायर कैटेलब्रो के खिलाफ आईसीसी सख्त कदम उठाए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal