बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को धर्मनगरी कटड़ा पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री हेलिकॉप्टर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन के लिए रवाना हुए। वह आज रियासी के पौनी में संत श्री बालक योगेश्वर दास महाराज के आश्रम पहुंच कर एक कार्यक्रम में भक्तों को आशीर्वाद देंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार रात को धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज आश्रम में ही रुकेंगे उसके उपरांत अगले दिन अपने धाम की ओर प्रस्थान करेंगे। इससे पहले वह पंजाब के पठानकोट में तीन दिवसीय दौरे पर थे। पठानकोट में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह चाहते कि विदेशी शक्तियां हिंदू मंदिरों, गुरुद्वारों में प्रवेश न करें और मासूम हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए लालच न दें। साथ ही उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का भी दौरा किया। वह अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका और गुरबाणी सुनी। उन्होंने कहा कि यहां वो सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए आए हैं। ये रघुबर का देश है, बाबर का नहीं।
उन्होंने पठानकोट में कहा कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है। प्रदेश के लोग प्यार, सम्मान करने वाले और बड़े दिल वाले हैं। मेरा लक्ष्य पूरे देश में सनातन संस्कृति का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि जब तक धर्मांतरण करने वाली ताकतों से सरकार को सख्ती से निपटना होगा। अन्यथा वे भोले-भाले हिंदुओं को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं। वे सनातन को नष्ट करने वाली ताकतों का साथ नहीं देंगे। हम सनातन एकता बनाए रखेंगे।
ईसाई समुदाय ने पंजाब पुलिस को दी शिकायत
शास्त्री की टिप्पणियां पंजाब के ईसाई समुदाय को पसंद नहीं आई हैं, उन्होंने इसे समुदाय पर हमले के रूप में देखा। यूनाइटेड क्रिश्चियन दलित फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष विलायत मसीह ने धीरेंद्र शास्त्री से अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने को कहा है। फ्रंट ने बागेश्वर धाम प्रमुख की टिप्पणी पर पंजाब पुलिस को शिकायत भी सौंपी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal