Wednesday , November 13 2024

लखनऊ: कल साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छात्रा के साथ मोबाइल की लूट की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा कि सुप्त भाजपा-लुप्त भाजपा।
30 अक्तूबर को लखनऊ में अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में सम्मिलित होंगे। उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स के जरिये दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर छात्रा के साथ मोबाइल की लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब सरकार सोती हुई या कुछ करती हुई न दिख रही हो तो अपराध रोकने के लिए विपक्ष को कहना ही पड़ेगा कि सुप्त भाजपा-लुप्त भाजपा।