Thursday , November 28 2024

भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत पर फिर टली सुनवाई

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत पर सुनवाई फिर टल गई। आकांक्षा की मां की ओर से वकील पेश नहीं हो सके। अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई सात नवंबर को होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की अदालत कर रही है।
आकांक्षा की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उनकी मां मधु दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अन्य याचिका भी दायर की है। इस कोर्ट ने सरकार से तीन हफ्ते में जवाब-तलब किया है। फिलहाल, तीन हफ्ते बीतने वाले हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से अदालत में जवाब दाखिल नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहां की रहने वाली आकांक्षा बीते 26 मार्च को सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं। आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। समर और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह जमानत पर बाहर है, जबकि समर सिंह अभी भी जेल में ही है।