Thursday , November 28 2024

वायु प्रदूषण: आसमान में छाई जहरीले धुएं की चादर दिल्ली में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 448 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली स्मॉग की चादर में लिपट गई है। लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। शनिवार सुबह को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आनंद विहार में एक्यूआई 448 है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके अलावा जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया है। नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 426 और नोएडा सेक्टर 62 में 428 है।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हमारे पर्यावरण मंत्री लगातार जमीन पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के लोगों और सरकार की कड़ी मेहनत के कारण, हमारे पास 200 अच्छे वायु दिवस थे। पंजाब में, हमने पराली जलाने की घटना को 50-67% तक कम किया है। पंजाब में हम हर जगह निगरानी कर रहे हैं, लेकिन अन्य सरकारें निगरानी तक नहीं कर रही हैं। मैंने कल एक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें भारत के 52 सबसे प्रदूषित जिलों में से 22 हरियाणा के हैं, जबकि सिर्फ 2 जिले पंजाब के हैं…हरियाणा में मॉनिटरिंग ही नहीं हो रही तो समाधान कैसे देंगे? समस्याओं से भागते हैं।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिन से प्रदूषण के स्तर में बढोतरी दर्ज की जा रही थी। राहत की बात ये है की आज इस स्तर में गिरावट देखी गई है। दिल्ली से ज्यादा प्रदूषण दिल्ली के बाहर फैला हुआ है। ग्रेप तीन के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। भाजपा के नेता सीपी के स्मॉग टॉवर बंद होने पर सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि सभी परंपराओं का उल्लंघन करते हुए केंद्र सरकार ने अश्विनी कुमार को डीपीसीसी (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति) का अध्यक्ष नियुक्त किया। अपनी महाशक्ति का इस्तेमाल करते हुए अश्विनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया और स्मॉग टावर के अध्ययन के लिए भुगतान को रोक दिया। इसके बाद, एजेंसियों ने अध्ययन बंद कर दिया और स्मॉग टॉवर बंद कर दिया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनसीआर राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ तुरंत बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को गोपाल राय ने पत्र लिखा है।

वहीं, शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के करीब पहुंच गया, जोकि शाम पांच 468 सूचकांक दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे अधिक एक्यूआई है, जो गंभीर श्रेणी में है। वहीं, गुरुवार के मुकाबले वायु सूचकांक में 66 अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

ओखला फेज-2 में खतरनाक श्रेणी के पास पहुंचा एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को सभी इलाकों में गंभीर श्रेणी हवा दर्ज की गई। इसमें ओखला फेज-2 में एक्यूआई 499, आरके पुरम में 498 व श्री फोर्ट में 498 में सर्वाधिक वायु सूचकांक दर्ज किया गया। साथ ही, मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 495, द्वारका सेक्टर-8 में 493, आईजीआई एयरपोर्ट में 493, दिलशाद गार्डन में 492, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 491 समेत कई इलाकों में एक्यूआई 501 के करीब रहा, जोकि खतरनाक श्रेणी होता है। वहीं, न्यू मोती बाग में 488, मुंडका में 486, पूसा में 477, पंजाबी बाग में 484, वजीरपुर में 489 समेत 33 इलाकों में वायु सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

रविवार तक खतरनाक श्रेणी में पहुंच सकती है हवा भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही, जोकि बेहद कम गति है। शनिवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व व पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। ऐसे में हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। वहीं, सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा छाए रहने की आशंका है। वहीं, रविवार को हवाएं उत्तर व पूर्व दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल छह किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। सफर इंडिया के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पीएम 2.5 की मात्रा लगभग 354 दर्ज की गई, जोकि खतरनाक श्रेणी में है। वहीं, पीएम 10 की मात्रा करीब 552 दर्ज की गई, जोकि खतरनाक स्तर है।