Monday , November 18 2024

ग्लोबल मार्केट में घटे कच्चे तेल के दाम

पिछले कुछ दिनों कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली और इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 0.16 डॉलर गिरकर 80.00 डॉलर पर आ गया। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का भाव 08 डॉलर गिरकर 80.82 डॉलर पर पहुंच गया है। देश में तेल की सरकारी कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तय किया जाता है। यह कीमतें कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी बदलाव नहीं किया है और कीमतें स्थिर रखी गई हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से मामूली बदलाव हुआ है। जानिए, आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर

पटना, नोएडा समेत अन्य शहरों में लेटेस्ट रेट

  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

आप भी आसानी से अपने फोन के जरिये पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको फोन से 9224992249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।