दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी होने के बाद बैठकों का दौर जारी है। पहले पार्टी के विधायकों से और अब निगम पार्षदों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ अरविंद केजरीवाल बैठक करेंगे। इससे पहले सभी विधायकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा की थी।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में ऑड ईवन नियम को लागू करने को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने योजना को लागू करने की तैयार को लेकर दिल्ली सचिवालय में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट आयुक्त और पर्यावरण अधिकारियों के साथ बैठक की। हम आपको ऑड ईवन योजना के बारे में तैयारी को लेकर सूचित कर रहे हैं। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आने के बाद उसे स्टडी करेंगे। उसके बाद हम नीति बनाएंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal