लखनऊ|राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका फर्क इंडिया एंव फर्क इंडिया न्यूज चैनल के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार स्मृति शेष अखिलेश कृष्ण मोहन की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया गया।

हजरतगंज स्थित फर्क इंडिया कार्यालय में हुई सभा में वरिष्ठ पत्रकारों ने अखिलेश कृष्ण मोहन के निष्पक्षता एंव निडरता को याद किया।

अखिलेश कृष्ण मोहन की पत्नी व फर्क इंडिया की संपादक रीता कृष्ण मोहन ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अखिलेश जी ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने के लिए निरंतर संघर्षशील हैं। उनके बताए रास्ते पर चलते हुए भविष्य में अखिलेश जी के मिशन को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। इसमें संघर्ष में अखिलेश जी के विचारों को मानने वालों का सहयोग मिल रहा है।

इस दौरान प्रभात खबर के स्टेट हेड अमित यादव, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार, रितेश सिंह, मुलायम सिंह यादव आदि ने संबोधित किया
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal