अटेवा-पेंशन बचाओ मंच द्वारा आज दिनांक.14.11.2023 को एक मोहल्ला बैठक का आयोजन श्री भरत अवस्थी जी के आवास सिद्धार्थ नगर खदरी मडियाँव, लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिव गोविंद वर्मा जी ने किया। बैठक को संबोधित करते अटेवा के मंडलीय मंत्री श्री यश कुमार राठौर जी ने कहा 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुई पेंशन शंखनाद महारैली का असर पांच राज्यो में हो रहे विधानसभा चुनावों में दिखाई देगा क्योकि NMOPS/अटेवा द्वारा वोट फ़ॉर ओ0पी0एस0 अभियान चलाया जा रहा है।

अटेवा लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोहल्ला मीटिंग के द्वारा प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी को जागरूक किया जा रहा है। मोहल्ला मीटिंग से कर्मचारियों और शिक्षकों पुरानी पेंशन के लिये जागरूकता बढ़ाने के साथ ही निजीकरण के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया जा रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से मंडल संगठन मंत्री श्री यश कुमार राठौर, डॉ0 सविता लाल पाल, भरत अवस्थी,धीरेंद्र कुमार शर्मा, अभय शुक्ला, रमेश पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा, शिव गोविंद वर्मा, डॉ0 हिमांशु पांडेय, राघव शुक्ला, आशुतोष पांडेय, रोहित डे, विशेष मिश्रा, नवनीत मिश्रा, आकाश सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal