Wednesday , November 13 2024

IND vs NZ का सेमीफाइनल मैच देखने मुंबई पहुंचे रजनीकांत

भारतीय क्रिकेट टीम और देशवासियों के  के लिए आज यानी 15 नवंबर बेहद खास दिन है।  आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल आज में भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच होने जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज दोपहर 2 बजे शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर कोई अपनी सांसें थाम कर बैठा हुआ है। हर क्रिकेट लवर इस मैच को देखने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच रहा है। न सिर्फ आम जनता बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे मुंबई पहुंच चुके हैं। सुपरस्टार रजनीकांत देर रात चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जो मुंबई के लिए उड़ान भर रहे थे। वह मुंबई में आज मैच देखने वाले हैं।

मैच देखने मुंबई पहुंचे रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है और ये उन्होंने साबित करके दिखा दिया है। वह मंगलवार देर रात अपनी वाइफ संग चेन्नई से मैच देखने के लिए मुंबई पहुंचे। आज दोपहर ठीक 2 बजे भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच सेमीफाइनल होने जा रहा है। ऐसे  में सुपरस्टार भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नजर आने वाले है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैच के लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पैपराजी संग  खुशी की जाहिर

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैच के लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।  इस दौरान उन्होंने पैपराजी संग अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं मैच देखने जा रहा हूं”। बता दें, इस मैच को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम दो दिन पहले भारत पहुंचे है। वह आज मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम जाएंगे।