Wednesday , November 13 2024

शेयर बाजार: आज रुपया 32 पैसे की बढ़त के साथ खुला

बुधवार को कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले बढ़त के साथ खुला है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर में मामूली बढ़त देखने को मिली। इसकी वजह है कि अमेरिकी महंगाई दर उम्मीद जितनी अच्छी नहीं आई है। फॉरेक्स ट्रेडर का कहना है कि भारतीय करेंसी में बढ़ोतरी अमेरिकी महंगाई दर की वजह से डॉलर में आई मामूली बढ़त की वजह से आई है। इसके अलावा शेयर बाजार में जारी तेजी ने भी निवेशकों को बूस्ट किया है।

रुपया में तेजी

आज विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.03 पर खुला। यह 32 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, सोमवार को रुपया 5 पैसे की गिरावट के बाद सबसे निचले स्तर 83.33 पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि मंगलवार को दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर फॉरेक्स और शेयर मार्केट के स्टॉक एक्सचेंज दोनों बंद थे।

आर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा

सिस्टम की नाराजगी के बीच पिछले सप्ताह अपने सर्वकालिक निचले स्तर से, रुपया लगभग दो महीने के उच्चतम स्तर 83.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 82.95 से नीचे का ब्रेकडाउन आने वाले सत्रों में जोड़ी को 82.80 और 82.50 के स्तर तक धकेल देगा।
डॉलर इंडेक्स जो दुनिया की 6 करेंसी की ताकत को दर्शाता है। इसमें डॉलर 0.02 की मामूली बढ़त के साथ 82.76 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 82.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

हरे निशान पर शेयर बाजार

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 598.53 अंक चढ़ कर 65,532.40 अंक पर और निफ्टी 184.85 अंक की बढ़त के साथ 19,628.40 अंक पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,244.44 करोड़ रुपये के शेयर