यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने छठ पूजा के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध है। सुरक्षा और साफ-सफाई के सारे इंतजाम हो गए हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि छठ माता सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि मैं हर साल पूजा में भाग लेने के लिए जाता हूं। इस बार भी जाऊंगा।
लखनऊ में लक्ष्मण मेला स्थल पर बने छठ घाट, झूलेलाल घाट, पुराने शहर में पंचवटी घाट, गऊघाट, कुड़ियाघाट पर सूर्योपासना के लिए लोग जुटते हैं। इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार में लखनऊ जनकल्याण महासमिति समेत आरडब्ल्यूए भी पूजन को सम्पन्न कराने ने की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं महापौर ने भी बृहस्पतिवार को घाटों का निरीक्षण किया।
 Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
				 
						
					 
						
					