Wednesday , November 27 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंची, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; पढ़े पूरी ख़बर

वीबीएसवाई ने कृषि क्षेत्र में विकास से जुड़ा प्रदर्शन किया। 120 से अधिक ड्रोन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया, इसके साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के साथ भी रचनात्मक संवाद हुआ।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (वीबीएसवाई) पहले दिन देशभर की 259 ग्राम पंचायतों में एक लाख से अधिक लोगों तक पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के खूंटी से अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके तहत देशभर में जनजातीय आबादी वाले विभिन्न स्थानों से एक ही समय वैनों को रवाना किया गया।

इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के पहले ही दिन 21,000 से अधिक लोगों ने पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पंजीकरण कराया। इस दौरान 1200 से अधिक माई भारत स्वयंसेवकों के पंजीकरण कराने के साथ-साथ 80,000 से अधिक लोगों ने विकसित भारत की प्रतिज्ञा ली। लोग वीबीएसवाई आईईसी वैन की ओर उमड़ पड़े और इस दौरान आयोजित गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौके पर प्रदान की गई सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों में 16,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें 6,000 से अधिक लोगों की टीबी के लिए और 4500 से अधिक लोगों की सिकल सेल रोग के लिए जांच की गई।

120 से अधिक ड्रोन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रदर्शन
वीबीएसवाई ने कृषि क्षेत्र में विकास से जुड़ा प्रदर्शन किया। 120 से अधिक ड्रोन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया, इसके साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के साथ भी रचनात्मक संवाद हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। इस यात्रा के दौरान ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ के तहत व्यक्तिगत सफलता की गाथाओं को भी शामिल किया गया।