Wednesday , April 9 2025

दिल्ली: दिल्ली-जापान के बीच करार, फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट तीन साल आगे बढ़ा

जापान के फुफुओका शहर और दिल्ली के बीच पांच मार्च 2007 को हुए फ्रेंडशिप एक्सचेंज एग्रीमेंट को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है। सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने जापान के फुकुओका प्रीफेक्चरलए गवर्नमेंट का 35 सदस्यीय डेलीगेशन दिल्ली सचिवालय पहुंचा। यह डेलीगेशन फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमगारी के नेतृत्व में यहां आया था।                 

डेलीगेशन में फुकुओका प्रीफेक्चरल असेंबली के वाइस चेयरपर्सन माकोतो सासाकि समेत अन्य सदस्य शामिल थे। डेलीगेशन दिल्ली सरकार और फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट (एफपीजी) के बीच ट्विनिंग समझौते की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली आया है। 15वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और फुकुओका प्रान्त की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी के बीच ट्विनिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।               

फुकुओका प्रीफेक्चरल गर्वनमेंट और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग के जिन क्षेत्रों पर बल दिया गया है, उसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण, संस्कृति, पर्यटन, हेरिटेज, शिक्षा और यूथ एक्सचेंज शामिल है। पिछले 15 वर्षों में दोनों शहरों के बीच आर्ट एंड कल्चरल, पर्यावरण प्रौद्योगिकी, स्टूडेंट एंड यूथ एक्सचेंज के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आदान-प्रदान किया गया है। समझौते में पर्यावरण के क्षेत्र में और संभावनाएं तलाशने की भी परिकल्पना की गई है। इस दौरान फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी ने कहा कि 2018 में इस एग्रीमेंट में कल्चरल और टूरिज्म को भी शामिल कर लिया गया था।      

दोनों शहरों के बीच तय सभी परियोजनाएं हों पूरी :               

भारद्वाज शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 15 वर्षों के फ्रेंडशिप एग्रीमेंट ने हमें एकजुट किया है और इससे पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में लाभ मिला है। हाल ही में इस समझौते में शिक्षा को भी शामिल किया गया है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समझौते के तहत दोनों शहरों के बीच जो परियोजनाएं तय की गई हैं, वो सभी पूरी हों।