अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जोरम’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में मनोज के अभिनय की दर्शक काफी सरहाना कर रहे हैं। अभिनेता अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। हाल ही में मनोज ने सोशल मीडिया पर ‘आस्क मी’ सेशन रखा, जिसमें उनके फैंस ने उनसे दिलचस्प सवाल पूछे। इस सेशन के दौरान, उन्होंने ‘जोराम’, अपने पिता के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे अपने द्वारा निभाए गए किरदारों में खामियां निकालते हैं?
मनोज से ‘आस्क मी’ सेशन में पूछा गया कि आपका अपने पिता के साथ कैसा संबंध था? अभिनेता ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अपने पिता का बहुत बड़ा प्रशंसक था। मैंने अपने जीवन में उनके जैसा साधारण और सभी के साथ समान व्यवहार करने वाला व्यक्ति आज तक नहीं देखा है। मेरी मां और पिता हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे, वे बस यही चाहते थे कि उनके बच्चे स्नातक हों, उसके बाद वे जो चाहें कर सकते हैं’
अभिनेता से एक यूजर ने पूछा, ‘ऐसा कौन सा किरदार है, जिसे आप दोबारा निभाना चाहेंगे और क्यों? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं दोबारा कभी कोई किरदार नहीं निभाना चाहता हूं, लेकिन मैं फिल्म आने के बाद हमेशा अपने किरदारों में खामियां ढूंढता हूं। ऐसा करके मैं बहुत परेशान भी होता हूं, लेकिन बाद में कुछ नहीं कर सकते। मैं चीजों को नहीं बदल सकता क्योंकि सही समय चला गया है, इसलिए दुखी होने का कोई मतलब नहीं है।’
सेशन में उनसे पूछा कि किस चीज ने उन्हें अभिनेता बनने के लिए प्रेरित किया है? मनोज ने जवाब देते हुए कहा, ‘जब मैं छोटा था, तो मेरे माता-पिता मुझे फिल्में दिखाने ले जाते थे। उस समय मैं पांचवी कक्षा में था। हम सभी भाई-बहन फिल्म देखने साथ जाते थे। तभी से मेरे मन में यह विचार आया कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो अभिनय करूंगा।’
मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके करने वाले हैं। मनोज ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस सीरीज की शूटिंग साल 2024 के फरवरी महीने में शुरू होगी। ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की ज्यादातर शूटिंग नॉर्थ-ईस्ट में की जाएगी।