ऋषिकेशः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ यहां परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दोनों मंत्रियों का उस समय स्वागत किया जब वे ‘गंगा मैया’ की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आश्रम पहुंचे। योग गुरु रामदेव, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी शाह और धामी के साथ थे।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि शाह उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करने के लिए दिन में देहरादून में थे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal