Thursday , November 28 2024

भतीजी आयरा खान के वेडिंग प्लान पर बोले फैसल खान..

आयरा खान नुपुर शिखरे से शादी कर रही हैं। इस कपल की शादी की तारीख को लेकर कई तरह की खबर सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 3 जनवरी को होने जा रही हैं। इस बीच आमिर खान के बड़े भाई फैसल खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने भतीजी की शादी की लोकेशन से पर्दा उठाया है।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अब जल्द ससुर बनने जा रहे हैं। एक्टर की बेटी आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी कर रही हैं।

हालांकि, इस कपल की शादी की तारीख को लेकर कई तरह की खबर सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि 3 जनवरी को होने जा रही हैं। वहीं अब इन सबके बीच आमिर खान के बड़े भाई फैसल खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे उन्होंने भतीजी की शादी की लोकेशन से पर्दा उठाया है।

उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

खान परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। तो ऐसे में फैसल खान इस जश्न में शामिल न हो ऐसा हो नहीं सकता है। फैसल भी अपनी भतीजी आयरा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोमवार को उन्होंने पैपराजी संग बातचीत में बताया कि, आयरा खान की शादी के फंक्शन कल यानी 3 जनवरी से शुरू होंगे।

इसके बाद उदयपुर में भी कुछ फंक्शन होंग और फिर 13 जनवरी को फिर मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स के लिए शानदार फंक्शन होगा।

कल होगी कोर्ट मैरीज ?

बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये कपल कल यानी 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेगा और इसके बाद दोनों की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। आयरा खान (Ira Khan) मंगेतर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की शादी के फंक्शन तीन दिन यानी 8 से 10 जनवरी तक चलेंगे।

मुंबई में होगा रिसेप्शन

शादी के बाद आमिर खान ने बेटी के लिए ग्रैंड रिसेप्शन का भी प्लान किया है। जो 13 जनवरी 2024 मुंबई में होगा, जिसमें बॉलीवुड के सभी सबसे मशहूर नाम शामिल होंगे। बीते महीने इस कपल की केलवन सेरेमनी हुई थी। बता दें, आयरा के होने वाले पति नुपुर महाराष्ट्रीयन हैं। ऐसे में महाराष्ट्रीयन शादी में केलवन सेरेमनी एक अहम फंक्शन होता है। जो शादी से कुछ महीनों पहले किया जाता है।