Monday , November 25 2024

यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश  में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम में बदलाव हुआ है। कल यानी गुरुवार को कई इलाकों में भारी बारिश और कई में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत अलीगढ़, बहराइच, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज, शाहजहांपुर, मेरठ, हरदोई समेत कई इलाकों में वर्षा रिकार्ड की गई। बारिश (Rain) के साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे और तेज हवाएं चली। इससे गलन और बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार और कल शनिवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। कल यानी शनिवार और रविवार को फिर से बारिश का दौर जारी होगा और कई इलाकों में भारी बारिश होगी। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलेंगी और तापमान में गिरावट आएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तीन से पांच फरवरी के बीच सतही हवाओं का रुख पछुआ होगा। गुरुवार को हुई बारिश की वजह से किसानों को काफी राहत मिली। कृषि विशेषज्ञ के अनुसार सर्दियों के दिनों में होने वाली वर्षा या बूंदाबांदी से रबी फसलों को बहुत फायदा होता है। इससे फसलों को पानी मिलता है, साथ ही पाला से सुरक्षा भी। विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।