जहानाबाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में दो लोगों की मौत हो गई। तीन लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर करने के दौरान तीन मजदूर जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आननफानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
ट्रेन से काम की तलाश में जिला मुख्यालय आ रहे थे
बताया जा रहा है कि मखदुमपुर थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले सभी मजदूर ट्रेन से काम की तलाश में जिला मुख्यालय आ रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद सभी रेल पटरी पार कर ही रहे थे की घने कोहरे के कारण दूसरी दिशा से आ रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की सभी लोग मखदुमपुर स्टेशन से एक साथ काम की तलाश में आ रहे थे, सभी लोग ओवर ब्रिज के बदले पटरी क्रॉस कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। इधर, पुलिस का कहना है कि दोनों मजदूरों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनकी पहचान के लिए अन्य थानों की मदद ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।