Sunday , November 17 2024

कानपुर: 15 फरवरी को गडकरी करेंगे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को लगभग 17500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर शहर के साथ ही उन्नाव, रायबरेली में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कानपुर में सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी को शहर आएंगे। वे चौड़े किए गए जीटी रोड, प्रयागराज राजमार्ग, नवनिर्मित उन्नाव-रायबरेली राजमार्ग का लोकार्पण करेंगे। चारों परियोजनाओं की लागत करीब 17500 करोड़ रुपये है। रिंग रोड का शिलान्यास भी करेंगे। उनके आने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के 15 फरवरी को लोकार्पण, शिलान्यास के लिए यहां आने की पुष्टि की है। एडीएम (सिटी) राजेश कुमार ने भी संभावना जताई है। इससे पहले आठ जनवरी को कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के यहां, उन्नाव और रायबरेली आगमन के लिए प्रोटोकॉल जारी हुआ था, पर अचानक कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था।