Friday , November 22 2024

आंबेडकर जयंती 2024: यहां सजेगी भीमनगरी, 18 बस्तियों में होंगे विकास कार्य

बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 15 से 17 अप्रैल तक देवरी रोड पर सजने वाली भीमनगरी के दौरान क्षेत्र की 18 बस्तियों में विकास कार्य कराए जाएंगे। शुक्रवार को मेयर हेमलता दिवाकर ने भीमनगरी आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ देवरी रोड का निरीक्षण किया। कमेटी ने 14 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव मेयर को सौंपे। देवरी रोड पर 15 साल बाद भीमनगरी का आयोजन होना है।

भीम नगरी केंद्रीय कमेटी के महामंत्री धर्मेन्द्र सोनी ने बताया कि देवरी रोड से सटीं 18 मलिन बस्ती क्षेत्र के जर्जर पड़े नाली, खडंजा, पानी, लाइटिंग आदि का कार्य होना है। अध्यक्ष मुकेश कल्याण ने मेयर को क्षेत्र की गलियों, सड़कों को दिखाया और मंच के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कराया। देवरी रोड से सटे क्षेत्रों में नगर निगम के वार्ड 2, वार्ड 5, 4, 19 और 14 का कुछ क्षेत्र आता है। इन क्षेत्रों की पार्षद पुष्पा मौर्य, बेबी, हेमलता चौहान, ममता कुशवाह ने मेयर से विकास कार्य चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही कराने की मांग की। मेयर ने आयोजन स्थल डाॅ. आंबेडकर लाइब्रेरी नंदपुरा में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

निरीक्षण में केंद्रीय कमेटी से धर्मेंद्र सोनी, स्थानीय कमेटी अध्यक्ष मुकेश कल्याण, महामंत्री मलखान सिंह व्यास, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, नबाव सिंह, शिवसिंह, देवी सिंह, गजेंद्र पिपल, राजू पंडित, राकेश राज, मनीष निगम आदि मौजूद रहे।

इन बस्तियों में विकास कार्य की मांग
भीमनगरी कमेटी ने नन्दपुरा, शिवपुरी, टुण्डपुरा, दयानंद कॉलोनी, गुम्मट तख्त पहलवान, , गौतम नगर, कोटली बगीची, अनुपम नगर, गोपालपुरा, भीम नगर, नगला भवानी सिंह, नगला टेकचंद, नगला लटूरी सिंह, बुन्दू कटरा, श्याम नगर, डिफेंस एस्टेट, नगला जस्सा, नगला परसोती, मधुनगर, काशीनगर, सैनिक विहार, अमित नगर कॉलोनी, सेमरी, कस्तूरी विहार, कौलक्खा, ताल सेमरी, नगला कली, मायापुरी, सेवला में कार्य कराने के लिए प्रस्ताव सौंपे हैं।