आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 19 फरवरी से मरीज भर्ती किए जाना शुरू हो जाएगा। अभी मेडिसिन विभाग में मरीज भर्ती होंगे, इसमें 80 बेड की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अभी 193 चिकित्सकीय स्टाफ भी नियुक्त कर दिया है।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि 200 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 210 बेड और 5 ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें अभी मेडिसिन विभाग में मरीजों की भर्ती की जाएगी। इसमें 80 बेड हैं। 5 में से एक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गया है। अगले महीने तक बाकी के 4 ऑपरेशन थिएटर बन जाएंगे।
इसके लिए 28 डॉक्टर, 30 नर्स, 50 वार्ड बॉय, 50 सफाईकर्मी, 20 क्लर्क और 15 सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। सभी विभागों की बात करें तो इसमें दिमाग, हृदय, गुर्दा, मूत्र रोग,पेट रोग के गंभीर मरीजों का इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी।