उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे 17 और 18 को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। वाराणसी सिटी-गोरखपुर और बनारस-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी व 05125/05126 छपरा-बनारस स्पेशल ट्रेन है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी 17 व 18 फरवरी गोरखपुर से दोपहर 1.50 बजे खुलेगी, सारनाथ से 7.37 बजे छूटेगी और वाराणसी सिटी रात 8. बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर ट्रेन 17 व 18 फरवरी को वाराणसी सिटी से रात 11.30 बजे छूटेगी और सुबह गोरखपुर 5.30 बजे पहुंचेगी। उधर,
05125 छपरा-बनारस 17 फरवरी को छपरा से रात 10.30 बजे खुलेगी और वाराणसी सिटी, कैंट होकर सुबह 5:30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन 05126 बनारस-छपरा बनारस से 2:30 बजे छूटेगी और रात 9 बजे छपरा पहुंचेगी।