बरेली के नाथ कॉरिडोर में मीट और मांस के कबाब नहीं बेचे जाएंगे। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मांस की बिक्री पर रोक लगाने पर सहमति बनी। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि खुला मांस तो कहीं नहीं बिकना चाहिए। अगर कॉरिडोर के मार्ग पर अतिक्रमण करके कोई दुकान लगाए है तो उस पर कार्रवाई करें।
कुतुबखाना पुल के नीचे कब्जे करके दुकान लगाए जाने का वीडियो दिखाते हुए पार्षद सौरभ कुमार ने कहा कि ‘जहां नगर आयुक्त की ओर से अतिक्रमण न करने के लिए फ्लैक्स लगाया गया है, वहीं पर तमाम ठेले वाले दुकान सजाए हैं। यातायात भी बाधित है।’ इस पर नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने अवैध कब्जे हटवाने का आश्वासन दिया।
कुतुबखाना पुल अब महादेव सेतु
महापौर कार्यालय में हुई कार्यकारिणी बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के साथ कुतुबखाना पुल का नाम महादेव सेतु किए जाने का प्रस्ताव महापौर ने रखा। पार्षद सलीम पटवारी ने अनुमोदन किया। सभी पार्षदों ने मेज थपथपाकर इसे पारित किया।
ये फैसले भी हुए
- अतिक्रमण हटाने के लिए जोनवार टीमें बनेंगी। कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ेगी।
- मिशन नाला मार्केट में बनी दुकानों को हटाने से पहले कोर्ट में कैवियट लगेगी और काबिज लोगों को नोटिस दिया जाएगा।
- खाली पड़ी अपनी भू-संपत्तियों को अवैध कब्जों से बचाने के लिए नाप के बाद चौहद्दी करते हुए नगर निगम बोर्ड लगाएगा।
- इस्लामियां रोड पर अवैध तरीके से लगाई गईं 15-20 दुकानों को हटाया जाएगा। कुतुबखाना चौराहे से किला रोड पर लगने वाले मार्ग के अवैध कब्जे हटेंगे।
- लखनऊ की तर्ज पर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्ययोजना बनेगी।
- जूनियर इंजीनियर बीना मौर्य की कार्यप्रणाली पर मुख्य अभियंता सात दिन में जांच करेंगे।
- दस दिन में स्वास्थ्य विभाग नहीं सुधरा तो कमेटी बैठेगी, जांच होगी।
- सड़कों और निर्माण कार्य से जुड़े 200 कार्यों के टेंडर जल्द निकलेंगे।
- ठेके पर दिए गए वार्डों से खाली हुए कर्मचारी दूसरे वार्डों में तैनात होंगे।
- बिना ठेके वाले एक वार्ड में कम से कम 20 कर्मचारी कूड़ा उठाने में लगाए जाएंगे।
- भामाशाह की मूर्ति लगाने में आ रहीं अड़चनें दूर की जाएंगी।