सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते से निकाला जा रहा है। दरअसल बुधवार को अखिलेश यादव CBI के द्वारा नोटि भेजा गया है और 29 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है।
अखिलेश को जनवरी 2019 में दर्ज की गई सीबीआई की उस एफआईआर के संबंध में तलब किया गया है, जो हमीरपुर में 2012-2016 के बीच कथित अवैध खनन से संबंधित है। जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई लोक सेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने अखिलेश को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है। उन्हें 21 फरवरी को नोटिस जारी किया गया है।अखिलेश को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal