सफियासराय थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया था। लेकिन समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा जा रहा है।
बिहार के मुंगेर जिले के सफीयासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया चौक के पास सड़क दुर्घटना में स्कूल से लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम कर दिया। जाम लगने के कारण मुंगेर लखीसराय पटना मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक छात्र की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छर्रापट्टी निवासी गुंजन कुमार के बेटे अरब कुमार (6) के रूप में हुई है। अरब कुमार प्ले वर्ग का छात्र था।
जानकारी के मुताबिक, अरब कुमार सिंघिया चौक स्थित निजी स्कूल से पढ़कर घर लौट रहा था। तभी लखीसराय की ओर से आ रहे एक ऑटो की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद सफियासराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि लखीसराय की ओर से आ रहे एक ऑटो ने बच्चे को टक्कर मारी है। इस वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सफियासराय थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया गया था। लेकिन समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा जा रहा है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal