रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मुख्यालय के गांधी पार्क से तराईवासियों को जहां करोड़ों की योजनाओं की सौगात तो वहीं, मंच मोदी 3.0 सरकार का संदेश भी दे दिया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को भारी मतों से जिताकर संसद में दोबारा भेजें। सीएम ने केंद्र व राज्य सरकार के ऐतिहासिक कानून व अध्यादेशों का जिक्र कर तराईवासियों को साधा।
तराई की नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर लगातार दो बार से भाजपा का कब्जा है। भाजपा के साथ ही मुख्यमंत्री और घोषित प्रत्याशी अजय भट्ट इस सीट पर जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं। सीएम ने तीन तलाक कानून, नजूल नीति 2021, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून को तो केंद्र में रखा ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का भी जिक्र किया। मोदी व धामी सरकार की नीतियों से प्रसन्न मुस्लिम महिलाएं भी खुले मन से सीएम का स्वागत करने मंच पर पहुंचीं। हिंदू, मुस्लिम व सिख एक साथ दिखे। सीएम ने भी मंच से सादगी भरे अंदाज में सभी का आभार जताया और बोले नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal