वाराणसी में रिटायर्ड कर्मी सहित दो लोगों को झांसा देकर साइबर जालसाजों ने 16 लाख 36 हजार 264 रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भक्ति नगर कॉलोनी, पांडेयपुर निवासी रामजी राय ने बताया कि उनके पास फोन आया था कि आपका पीपीओ नंबर रिन्यू नहीं हुआ है। ऐसे में आपकी पेंशन बंद हो जाएगी। इसके बाद उसने पेंशन से संबंधित खाता नंबर और डेबिट कार्ड का आखिरी चार नंबर मांगा। अगले दिन बैंक जाने पर पता लगा कि उनके खाते से 10 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिया गया है।
वहीं, शिवपुर थाना के भरलाई निवासी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी ने फेसबुक पर नटराज पेंसिल का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में बताया गया था कि कैसे पेंसिल पैकिंग का काम घर पर शुरू किया जा सकता है। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और फिर सामान भेजने की बात कह कर छह लाख 11 हजार 264 रुपये ठग लिए गए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal