दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पिता- पुत्र की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने पिता पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बताया जा रहा है कि पिता जयभगवान (55) व पुत्र सौरभ (22) दोनों पर चाकू से 20 से ज्यादा वार किए गए। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि रात 8:00 बजे सूचना मिली थी कि कुम्हार चौक चिराग दिल्ली के पास चाकू बाजी हुई है ।सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि घायल जय भगवान और उसके पुत्र सौरभ को अस्पताल ले जाया गया है । अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को जांच में पता लगा कि पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद चाकूबाजी शुरू हो गई । जय भगवान के खिलाफ पहले से हत्या ,हत्या का प्रयास, लूटपाट ओर आर्म्स एक्ट आदि के काफी मामले दर्ज हैं और इलाके का घोषित बदमाश था ।घटना के बाद देर रात सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और आरोपियों की पहचान की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया ले लिया था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal