Tuesday , November 26 2024

नसर्री की नन्हीं छात्रा मायरा अग्रवाल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

हाथरस के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल की नर्सरी कक्षा की छात्रा मायरा अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।

नर्सरी की नन्हीं छात्रा मायरा अग्रवाल ने 76 चित्रों को पहचाना और अपनी राइम बुक से 25 कविताओं को भी क्रमबद्ध तरीके से धारा प्रवाह में सुनाया। छात्रा ने गायत्री मंत्र का सस्वर वाचन किया। बच्ची ने एक से दस तक की संख्याओं को अंग्रेजी शब्दों में सुनाया। इसके अतिरिक्त दुनिया के मानचित्र में से 14 देशों को पहचानकर उनके नाम, उनकी राजधानियों के नाम भी बताए।