Sunday , November 17 2024

यूपी: सितंबर में शुरू हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को पिकअप भवन सभागार में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें अधिकारियों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा। इस वर्ष सितंबर में एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

सीईओ यीडा अरुणवीर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन समारोह के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को 43,750 करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य दिए गए थे। जिसके सापेक्ष यीडा ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक 45,148 करोड़ का निवेश पूरा किया।

सीईओ यीडा ने बताया कि अमिताभ कान्त की रिपोर्ट के आधार पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 64.7 प्रतिशत और लीज रेट लेकर रजिस्ट्री कराया जा रहा है और पेनाल्टी पर छूट दी जा रही है।