हल्द्वानी में आजम नबी आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस प्रशासन पर भड़के आजाद
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के आदेश पर हल्द्वानी पुलिस ने छात्र नेता आजम नबी आजाद के खिलाफ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कोतवाली प्रभारी मंजू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है.
आजम ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट करने की शिकायत मिली थी स्क्रीनशॉट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में जब आजम नबी आजाद से पूछा गया उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन तानाशाही पर उतर गया है इस तरह की कार्यवाही पूरी तरह से राजनीतिक साजिश का हिस्सा है . सोशल मीडिया किसी भी प्लेटफार्म पर पुलिस के खिलाफ किसी भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. हम अमन को पसंद करने वाले लोग हैं हम इसका जवाब कोर्ट में देंगे इंशाल्लाह
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal