अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था। लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस दिन हो सकती है रिलीज
दर्शकों का इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार खत्म होने वाला है। ‘शैतान’ अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 3 मई, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। ऐसे लोग जो सिनेमाघरों में इस हिट फिल्म को नहीं देख पाए थे, उनके लिए यह बहुत बड़ी खबर है।
गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है ‘शैतान’
फिल्म ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है। यह फिल्म काले जादू पर आधारित है। यह गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम किरदार निभाया हैं। दर्शकों के लिए ‘शैतान’ में आर माधवन को विलेन के रुप में देखना काफी दिलचस्प रहा। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने किया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal