इंडिया गेट के पास आइसक्रीम बेचने वाले एक व्यक्ति की बीती रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यह मामला रंजिश का प्रतीत होता है। उसने बताया कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बुधवार रात जब प्रभाकर (25) अपनी आइसक्रीम की ट्रॉली के पास खड़ा था तभी एक व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद वह जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे जमीन पर पड़ा देख घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया यह निजी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हमने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है।” उन्होंने बताया कि जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रभाकर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal