Friday , November 15 2024

यूपी में छठें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि छठे चरण की 14 सीटों में से लालगंज और मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अन्य 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के अन्तर्गत आता है।

इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। वहीं 9 मई तक नाम वापसी होगी। मतदान 25 मई को संपन्न होगा। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, जबकि 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17,113 मतदान केंद्र तथा 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं।

इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।