Wednesday , November 27 2024

खुशखबरी! वाराणसी से एक घंटे में तय होगा खजुराहो का सफर, विंटर शेड्यूल जारी

पर्यटकों की सुविधा के लिए खजुराहो-वाराणसी विमान सेवा फिर शुरू हो रही है। विमानन कंपनी ने इसका विंटर शेड्यूल जारी किया है। खजुराहो के लिए इंडिगो की फ्लाइट 27 अक्तूबर से उड़ान भरेगी। एक घंटे में ही वाराणसी से खजुराहो का सफर तय होगा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो ने वाराणसी-खजुराहो के बीच सीधी विमान सेवा का विंटर शेड्यूल जारी किया है। विमान संख्या 6ई 2361 बाबतपुर से दोपहर 12:55 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 2 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान 6ई 2232 बनकर खजुराहो से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा।

टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि गर्मी का सीजन जैसे ही खत्म होगा, विदेशी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ती है। विमान सेवा की बुकिंग शुरू हो गई है। वाराणसी और खजुराहो के बीच विदेशी सैलानियों का आवागमन होता है।