Wednesday , November 13 2024

बिहार: सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन

सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी एवं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने आज नामांकन किया। इस दौरान लालू यादव, तेजस्वी सहित पूरा परिवार मौजूद रहा। नामांकन कक्ष में भारी संख्या में लोग पहुंचे।

वहीं रोहिणी आचार्य के नामांकन को लेकर लेकर पूरे शहर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई। इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक दिन के लिए यातायात नियमों में बदलाव किया है। नया ट्रैफिक रूट सोमवार रात 8 बजे तक मान्य होगा। शहर में ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती की गई है।