रायवाला पुलिस को छिद्दरवाला स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव बरामद हुआ। शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
सहायक पुलिस अधीक्षक व थाना रायवाला प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज न मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। गौतलब है कि अभी पुलिस आरती हत्याकांड की जांच में जुटी हुई हैं और इसी दौरान उक्त क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद हुआ है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal