सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इसे दीपावली और धनतेरस की तरह ही बहुत खास माना जाता है। इस तिथि पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा होती हैं। इस बार यह पर्व 10 मई, 2024 यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग सच्चे भाव के साथ इस तिथि पर पूजा-पाठ, दान, खरीदारी जैसे शुभ कार्य करते हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर काफी सारी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है, तो आइए उनके बारे में जानते हैं –
अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए ?
- अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
- सोना खरीदना एक पुरानी परंपरा है जो घर में वैभव लाता है।
- यह तिथि निवेश के लिए भी बेहद शुभ मानी जाती है।
- इस शुभ दिन पर कारोबार शुरू करना अत्यधिक शुभ माना जाता है।
- इस तिथि पर वाहन खरीदने से लेकर बच्चों के लिए बचत योजना शुरू करने जैसा स्मार्ट निवेश भविष्य में सकारात्मकता लाता है।
- अक्षय तृतीया पर विवाह और सगाई जैसे विशेष समारोह करना भी बहुत अच्छा माना जाता है।
- अक्षय तृतीया पर नकारात्मक परिणाम को रोकने के लिए व्रत किया जाता है।
अक्षय तृतीया पर क्या नहीं करना चाहिए ?
- अक्षय तृतीया पर घर को साफ रखने की सलाह दी जाती है।
- अक्षय तृतीया के दिन शराब पीने, नाखून काटने और सट्टेबाजी जैसी आदतों से बचना चाहिए।
- इस दिन कर्ज लेने या पैसा उधार लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।
- अक्षय तृतीया पर तामसिक चीजें जैसे – प्याज, लहसुन, मछली और मांस खाने से बचना चाहिए।
- अक्षय तृतीया पर किसी का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
- इस तिथि पर घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal