Saturday , November 22 2025

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05219- 05220 तथा 05251-05252 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। अब इन दोनों स्पेशल ट्रेन के और दो-दो फेरे परिचालित किए जाएंगे। गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल इस वर्ष 18 मई एवं 25 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए तथा गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 मई एवं 26 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 05251 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 22 मई एवं 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए तथा गाड़ी संख्या 05252 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 23 मई एवं 30 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।