Friday , April 11 2025

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसी को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं, शुक्रवार देर शाम वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लंका से गोदौलिया तक पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

वाराणसी के DM और पुलिस कमिश्नर ने पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की कमान संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारी रोड शो से पहले से ही बनारस में आ चुके हैं। वहीं, रोड शो से पहले बीते शुक्रवार की शाम को वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारी लंका से गोदौलिया तक पैदल गश्त करते हुए ज्ञानवापी पहुंचे। गश्त के दौरान दोनों अधिकारियों ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर कई दिशा निर्देश दिए।

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर आज काशी आएंगे Amit Shah और CM Yogi
वहीं, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को काशी दौरे पर रहेंगे। जहां पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रोड शो और नामांकन की तैयारियां परखेंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। सड़क मार्ग से तुलसी उद्यान (महमूरगंज) स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे। वह पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह शाम को गंगा आरती में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की गाथा बयां कर रहे ड्रोन शो में भी जाएंगे।

13 मई को रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर होगी फूलों की बारिश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई को वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसके बाद 14 मई को इसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो भव्य बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की जाएगी और 251 डमरू वादक, 251 शंखवादक और 251 बटुक पीएम का अभिवादन करेंगे। यह रोड शो मालवीय प्रतिमा से लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक होगा।