चंदौसी कोतवाली इलाके के मोहम्मदनगर कस्बा मार्ग पर रात करीब आठ बजे बाइक सवार छह बदमाशों ने दवा लेकर लौट रहे देवर-भाभी से तमंचे के बल पर दो हजार रुपये व महिला से चेन व कुंडल लूट लिए। विरोध पर युवक के साथ मारपीट की और भाग गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। चंदौसी कोतवाली के भीकनपुर गांव निवासी रवीन्द्र शनिवार की रात आठ बजे अपनी भाभी नीशू को असालतपुर जारई गांव से दवा दिलाकर लौट रहा था।
इसी दौरान मोहम्मदनगर कस्बा मार्ग पर पहुंचने पर गणेशपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने टक्कर मारकर उसकी बाइक गिरा दी। जबकि तीन बदमाश पहले से घटनास्थल पर थे।
उनके गिरने के बाद बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो दो बदमाश उसे पकड़कर बराबर के खेत में ले गए और उसे तमंचे की बट से पीटा। इसके बाद बदमाश उससे दो हजार रुपये की नकदी और उसकी भाभी से चेन और कुंडल लूटकर गनेशपुर की ओर भाग गए।
पीड़ित युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस घटना को लेकर पीड़ितों से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
डकैती के आरोपी को जेल भेजा
हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस ने डकैती के मामले में वांछित चल रहे असमोली थाना क्षेत्र के इकरोटिया निवासी फैसल अब्बास को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हाल में दिल्ली के क्रांतिनगर अंतर्गत गली नंबर तीन में रहता है। डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सिरसी से गिरफ्तार किया गया है।