Thursday , November 14 2024

मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने भाजपा पर कसा तंज, बोले- किसानों को दाम नहीं

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं, महिलाओं को मान नहीं और दलित आदिवासियों को सम्मान नहीं’ यह बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग आज की जा रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में भारत की जनता को अपने भविष्य और सच्चाई के लिए वोड डालना है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है कि किसानों को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं, महिलाओं को मान नहीं और दलित-आदिवासियों को सम्मान नहीं। सर्व समाज के इस अपमान को रोकने के लिए देश में सत्ता परिवर्तन करना जरूरी है। आज चौथे चरण के मतदान में भारत की जनता को अपने भविष्य और सच्चाई के लिए वोट डालना है।

मतदान में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग
सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा कि कुछ जगहों से मतदान में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतें भी आ रही हैं। मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अगर कोई उन्हें डराता-धमकाता है तो उस शिकायत को सार्वजनिक करें।

गौरतलब है कि एमपी में लोकसभा इलेक्शन के चौथे फेस में 8 सीटों पर मतदान जारी है। जिसमें उज्जैन, इंदौर, देवास, रतलाम, धार, मंदसौर, खंडवा और खरगोन सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोड डाले जाएंगे। चौथे फेस में कुल 74 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इससे पहले 21 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। देश समेत प्रदेश की सभी 29 सीटों के वोटों की गिनती 4 जून को होगी।