कोरोना महामारी में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व0 अखिलेश कृष्ण मोहन जी व उनकी माता पार्वती देवी जी की तीसरी पुण्यतिथि आज दिनांक.13.04.2024 को सी-51 सेक्टर-ई0 में मनाई गई। यह कार्यक्रम स्व0अखिलेश कृष्ण मोहन जी के निज निवास पर उनकी पत्नी रीता कृष्ण मोहन के द्वारा आयोजित किया गया।



कार्यक्रम का संचालन डॉ0राजेश कुमार ने किया। तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर अखिलेश कृष्ण मोहन जी व उनकी माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश जी बहुत ही मेहनती, कलम के धनी और जीवट पत्रकार थे। वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्रा ने कहा कि अखिलेश जी सदैव जूनियर पत्रकारों का मार्गदर्शन करते थे।

जितेन्द्र यादव स्वामी ने कहा कि अखिलेश जी सच्चे मायनों में पीड़ितों की आवाज थे। अटेवा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि अखिलेश जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारो को आम जन तक पहुंचाने की पहल करेंगे क्योंकि वह सदैव उन मुद्दों पर लिखतें थे जिन मुददों कोई लिख़ने की हिम्मत नही जुटा सकता था।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के वरिष्ठ नेता सुनील यादव ने कहा कि अखिलेश कृष्ण जी बेबाक व निर्भीक पत्रकार थे। इस अवसर पर अखिलेश जी की स्मृति में एक पुरस्कार भी प्रारंभ करने का भी सुझाव उपस्थित लोगों ने दिया। वरिष्ठ अधिकारी सुनीता ने कहा कि अखिलेश जी स्वतंत्र पत्रकारों की आवाज थे। भरत ग़ांधी ने कहा कि अखिलेश जी प्रतिभा के धनी पत्रकार थे।ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश जी जमीनी पत्रकार थे। इस अवसर पर डॉ0रेखा यादव, अनिल कुमार सैनी, आर0पी0यादव, अमित यादव ,डॉ0मुलायम सिंह, ओम प्रकाश राजभर, विजय सिंह, मो0नजर, रितेश सिंह, मुकेश वर्मा , काशीनाथ यादव, अनूप सिंह, विजय मिश्रा, जितेन्द्र, रजत प्रकाश, सुनील वर्मा समेत कई वरिष्ठ पत्रकार गण उपस्थित रहे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal